सीएम धामी ने दून-अल्मोड़ा हवाई सेवा का किया शुभारम्भ



देहरादून: उत्तराखण्ड में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हवाई सेवाओं को सुचारू किया जा रहा हैं इसी क्रम में उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री धामी ने शुक्रवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट से देहरादून-अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हैली सेवा का फ्लैग ऑफ किया। यह हैली सेवा देहरादून से हल्द्वानी, पंतनगर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ तक चलेगी। आपको बता दें कि 7 सीटर पवन हंस की यह सेवा अभी सप्ताह में एक दिन चलेगी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने इस हैली सेवा को शुरू करवाने के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि उड़ान योजना के तहत राज्य में जो हैली सेवाएं चल रही हैं ये उत्तराखंड में एयर कनेक्टिविटी को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी,वहीं इन सेवाओं से लोगों को आवागमन की सुविधा आसान होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड धार्मिक एवं पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण राज्य है, राज्य सरकार का प्रयास है कि श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को राज्य में आवागमन के लिए हर प्रकार की सुविधा मिले। मुख्यमंत्री ने कहा की राज्य में एयर कनेक्टिविटी को और विस्तार दिया जा रहा है। उन्होंने पवन हंस को इस सेवा को सप्ताह में तीन दिन करने एवं सीटों की संख्या बढ़ाने को कहा।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, सुबोध उनियाल, सचिव दिलीप जावलकर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूकाडा सी रविशंकर, पवन हंस के महाप्रबंधक संजय कुमार उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

Popular Post