मौसम अपडेट: उत्तराखंड में तीन दिन जमकर बरसेंगे बदरा



देहरादून: उत्तराखण्ड में एक बार फिर भारी बारिश होने का अंदेशा जताया जा रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार और रविवार को भारी बारिश होने का अनुमान जताया है, वहीं पहाड़ी इलाकों में भी हल्की बारिश होगी, इसके अलावा 18,19 और 20 जुलाई को भारी से भारी बारिश के आसार हैं जिसे देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है।  मौसम विभाग ने 18 जुलाई को नैनीताल, चंंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो. सकती है।

वहीं 19 और 20 जुलाई को उत्तराखंड के सात जिलों देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, उधमसिंहनगर और हरिद्वार में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा उत्तराखंड के दूसरे जिलों में भी कहीं.कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। बाकी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। रेड अलर्ट को देखते हुए संवेदनशील स्थानों पर मध्यम से बड़े भूस्खलन, चट्टान गिरने के कारण कहीं-कहीं सड़कों, राजमार्गों में अवरोध और कटाव होने का अनुमान है।

टिप्पणियाँ

Popular Post