एसओजी ने तस्करी कर तीर्थनगरी लाया जा रहा शराब का जखीरा पकड़ा



ऋषिकेश: वैसे भी तीर्थनगरी ऋषिकेश मद्यनिषेध क्षेत्र है उसके बावजूद भी तस्करों के हौंसल बुलन्द हैं कि वो खाकी नजरों में धूल झोंकने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं। बहरहाल एसओजी ने तस्करों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए बड़ी मात्रा में तस्करी करके लाई जा रही अंग्रेजी व कचची शराब के जखीरे को बरामद कर तस्करों को हवालात के पीछे नहुंचा दिया।आज कोतवाली में मीडिया से मुखातिब होते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि देर रात सूचना मिली कि देहरादून से ऋषिकेश आ रहे एक लोडर और एक कार में अवैध रूप से शराब की खेप लायी जा रही है।

 सूचना पाकर एसओजी और पुलिस ने संयुक्त रूप से तस्करों की धरपकड़ के लिए दून मार्ग पर फ्लाईओवर के पास चेकिंग शुरू कर दी। इस बीच एक लोडर और एक कार को रोककर तलाशी लेने पर उनसे 25 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की। पुलिस ने मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया। उनकी पहचान विवेक थपलियाल उर्फ सोनू निवासी लेन नंबर 1ए प्रकाश विहार नेहरू कालोनी, देहरादून, चंद्रशेखर नौटियाल पुत्र माधवानंद नौटियाल निवासी शास्त्रीपुरम, आमवाला तल्ला, रायपुर, दून, बसंत साहनी पुत्र झरोकी साहनी निवासी खुड़बुड़ा मोहल्ला, देहरादून और रामकुमार पुत्र लालबाबू निवासी गली नंबर 4 गोविंद नगर, खुड़बुड़ा मोहल्ला देहरादून के रूप में करायी।

 बताया कि लोडर से 20 और कार से 5 पेटी अंग्रेजी शराब मिली। वहीं, 432 लीटर कच्ची शराब के साथ पुलिस ने चार और लोगों को पकड़ा है, जो कच्ची शराब का जखीरा लक्जरी कार से उधमसिंह नगर से लेकर ऋषिकेश आ रहे थे। आरोपियों की पहचान मोहम्मद सैफअली पुत्र रईस अहमद निवासी ग्राम किशनपुर, जसपुर,उधमसिंह नगर, सोना सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम टुकड़िया डाम, रामनगर, जिला नैनीताल, बलजिंदर सिंह पुत्र जसवंत सिंह और बलजीत सिंह पुत्र जंजीर सिंह निवासी ग्राम भोगपुर, जसपुर, उधमसिंह नगर के रूप में हुई है। पुलिस टीम में एसओजी इंचार्ज मुकेश डिमरी, उपनिरीक्षक आदित्य सैनी, कमल जोशी, नवनीत नेगी, मनोज कुमार, शीशपाल, नीरज आदि शामिल रहे।

 

टिप्पणियाँ

Popular Post