उदयपुर : कन्हैया हत्याकांड आरोपियों का केस लड़ने से वकीलों का इंकार



उदयपुर:  पूरे देश में कन्हैया हत्याकांड से लोग सिहर गये हैं। ऐसा देश में पहली बार हुआ है कि इस तरह से नृशंस हत्या का विडियो बनाया गया हो। वहीं बार एसोसिएशन ने एक आवाज में अपना फैसला सुनाया है कि कन्हैया हत्यारोपियों का कोई भी अधिवक्ता केस नहीं लड़ेगा। 

बार एसोसियेशन के अध्यक्ष का कहना है कि हम चाहते हैं आरोपियों को फांसी हो,साथ ही उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि जिले का कोई भी वकील उनका केस नहीं लड़ेगा।आपको बता दें कि उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। 

राज्य की गहलोत सरकार ने हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भी भेजा गया है। लेकिन अब बड़ी खबर ये सामने आ रही है कि उदयपुर के वकीलों ने कन्हैया लाल हत्याकांड के दोनों आरोपियों रियाज और मोहम्मद गौस का केस नहीं लड़ने का फैसला किया है।  वकीलों का कहना है कि  उनका अपराध सामान्य नहीं बल्कि एक आतंकवादी घटना है, हम चाहते हैं आरोपियों को फांसी हो।

टिप्पणियाँ