1 करोड़ 26 लाख की नकदी के साथ पुलिस ने साइबर ठग गिरोह के 12 दबोचे



देहरादून: देवभूमि में पुलिस के सक्रिय रहने के बावजूद साईबर ठग अपने मंसूबों को सफल हो ही जाते हैं। ऐसे ही उत्तराखंड की पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स ने साइबर ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। 

आपको बता दें कि यह साईबर ठग गिरोह  देहरादून के ईसी रोड स्थित ए टू जेड नाम से बाकायदा काल सेंटर खोल कर ठगी कर रहे थे। एसटीएफ ने काल सेंटर से ठगी की वारदात में संलिप्त 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इतना ही नहीं पुलिस ने आरोपितों से एक करोड़ 26 लाख रुपये भी बरामद किए हैं। 

पुलिस के अनुसार आरोपित भारत के अलग-अलग राज्‍यों के अलावा विदेशी नागरिकों से भी ठगी करते थे। साईबर ठग लोगों को फोन करके धमकाते थे कि उन्होंने पोर्न साइट सर्च की है, ऐसे में उनके खिलाफ कार्रवाई होने जा रही है। आरोपित कार्रवाई न करने के एवज में उनसे मोटी धनराशि वसूल करते थे।


टिप्पणियाँ

Popular Post