कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को शहीद मेजर चित्रेश विष्ट पुरस्कार से किया सम्मानित



देहरादून : कल दिनांक 12 जून को नगर निगम प्रक्षागृह में राष्ट्रीय पत्रकार यूनियन के 12वें बार्षिक सममेलन में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट जी के स्मृति में सम्मान पुरस्कार दिये गये । इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शहीद-ए-आजम भगत सिंह जी के भतीजे किरनजीत सिंह, विशिष्ट अतिथि एसएस बिष्ट (शहीद चित्रेश बिष्ट जी के पिता और माता) ब्रिगेडियर विभोर शर्मा, महिला आयोग की अध्यक्ष,जयप्रकाश गर्ग राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग। कार्यक्रम में समाज के कई वर्गों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया, सम्मान पाने वालों में  पुलिस विभाग के अधिकारी, पत्रकार, चिकित्सक,शिक्षक,समाजसेवी संस्थाओं के लोग शामिल थे।



कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय पत्रकार यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष अमृत शास्त्री व प्रदेश महामंत्री विकास गर्ग ने किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयेजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारत्भ शहीद मेजर चित्रेश विष्ट की स्मृति में दीप प्रज्जवलित करके किया गया। इस अवसर पर नवज्योति सामाजिक संस्था के अध्यक्ष जितेंद्र उनियाल द्वारा मां नंदा राजजात यात्रा व कुमाऊंनी संस्कृति को एक बहुत अच्छे रूप में प्रदर्शित किया।

सम्मान कार्यक्रम में थानाध्यक्ष लक्ष्मण झूला संतोष सिंह कुंवर, चौकी प्रभारी खुडबुडा रवि प्रसाद कवि,पटेल नगर इंस्पेक्टर रविंद्र यादव, थानाध्यक्ष कलसीअशोक राठौड़, नदीम खान इंस्पेक्टर साईबर सेल, कांस्टेबल रंजीत कौर, कान्स्टेबल इकरार अंसारी, डॉक्टर गरिमा, प्रोफेसर नीरज चौधरी, अमरजीत सिंह रावत, डॉ डी पी जोशी,रणबीर रावत,डायरेक्टर डी.डी न्यूज़,डॉ एस के झा,पत्रकार ललित उनियाल,अशोक कौशिक, इकबाल अहमद,अनिल सती, पत्रकार सलीम रज़ा, कमल बंसल,अभिनव कपूर, इंद्रेश कोहली, आशीष ध्यानी,अनुराग गुप्ता, मेहर चंद सिंघल,सुशील कौशिक, मोहम्मद फारुख,इंदु भाट, पी सी वर्मा,आदि को कोरोना काल में किए गए उनके कार्यों को देखते हुए सम्मानित किया गया।

राष्ट्रीय पत्रकार यूनियन के प्रदेश महामंत्री विकास गर्ग ने कहा कि संगठन पिछले 12 वर्षों से पत्रकारिता में कार्य करते आ रहा हूं श्री गर्ग ने कहा इस बार संगठन ने शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट जी की स्मृति में कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहीद चित्रेश बिष्ट जी जम्मू कश्मीर में शहीद हो गए थे जिसके चलते देश को एक बहुत बड़ी क्षति पहुंची इसलिए उनकी याद में आज इस सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होने कहा पहले समाचार या विचार अखबारों में पढ़े जाते थेए फिर समाचार आकाश से आकाशवाणी के रूप में लोगों के कानों तक पहुंचने लगे। बाद में टेलिविजन का जमाना आया तो लोग समाचारों और अपनी रुचि के विचारों को सुनने के साथ ही सजीव देखने भी लगे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय पत्रकार यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश मनोचा, प्रदेश उपाध्यक्ष अंब्रिश शास्त्री, प्रदेश प्रवक्ता नरेश गुप्ता,जिला प्रभारी अनुराग गुप्ता,जिला अध्यक्ष शाह आलम,जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार, जितेंद्र शर्मा दिव्या गर्ग, मनजीत सिंह, अमन मित्तल, राजकुमार, मनीष जैन, अभिनव कपूर, आदि सैकड़ों पत्रकार उपस्थित थे।


 

टिप्पणियाँ

Popular Post