यासीन मलिक रिएक्शन घाटी में देश-विरोधी नारे,10 गिरफ्तार

 


श्रीनगर: अदलत से यासीन मलिक को सजा सुनाये जाने के बाद घाटी का माहौल फिर खराब हो गया है। आपको बता दें कि मैसूमा इलाके में पुलिस ने पथराव और राष्ट्र विरोधी नारेबाजी में शामिल होने के आरोप में अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दिल्ली की एक अदालत के अलगाववादी नेता यासीन मलिक को सजा सुनाए जाने से पहले कुछ लोगों द्वारा पथराव और राष्ट्र विरोधी नारेबाजी की गई थी। दिल्ली की अदालत ने आतंकवाद के वित्त पोषण मामले में मलिक को बुधवार को उम्रकैद की सजा सुनाते हुए कहा कि इन अपराधों का मकसद ष्भारत के विचार की आत्मा पर हमला करना और भारत संघ से जम्मू.कश्मीर को जबरदस्ती अलग करने का था।

श्रीनगर पुलिस ने बृहस्पतिवार को ट्वीट कियाए ‘कल सजा सुनाए जाने से पहले मैसूमा में यासीन मलिक के आवास के बाहर राष्ट्र विरोधी नारेबाजी और पथराव के सिलसिले में अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा, अन्य सभी इलाकों में शांतिपूर्ण माहौल बना हुआ है। युवाओं से हिंसक गतिविधियों में लिप्त न होने का एक बार फिर अनुरोध किया जाता है।उसने कहा, इस घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

टिप्पणियाँ

Popular Post