पेपर लीक मामले में आरोपियों पर लगेगा एनएसए



लखनऊ: यू.पी बोर्ड परीक्षा में अंग्रेजी का पेपर लीक होने का मामला प्रकाश में आया है। आज यानि बुधवार को दूसरी पाली में  इंटरमीडिएट की अंग्रेजी विषय की परीक्षा होनी थी लेकिन इससे पहले ही पेपर लीक होने की वजह से प्रदेश के 24 जिलों में 12 वीं अंग्रेजी की परीक्षा रद्द कर दी गई है। सच‍िव आराधना शुक्‍ला ने अंग्रेजी का प्रश्‍न पत्र लीक होने की जानकारी दी।  अंग्रेजी की 24 जिलों में निरस्त हुई परीक्षा अब 13 अप्रैल को होगी। वहीं अपर मुख्य सचिव होम अवनीश अवस्थी ने बलिया के डीएम एवं एसपी से पेपर लीक मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। वहीं अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला का कहना है कि केवल बलिया के डीआइओएस को निलंबित कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मामले की जांच एसटीएफ को सौंपी गई है इस मामले में दोषियों पर एनएसए की कार्रवाई की जाएगी उन्‍होंने कहा क‍ि पेपर लीक मामले में बच्चों की कोई गलती नहीं है।

टिप्पणियाँ

Popular Post