संदेश-आपका जीवन अनमोल हैं इसका रखें ख्यालःविकार अहमद

 


विकार अहमद

आप सभी लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि गुजिश्ता एक साल से हम और हमारा देश कोरोना जैसी महामारी का सामना कर रहा है। इस महामारी ने न जाने कितने अपनों को अपनों से जुदा कर दिया, लेकिन अब भी इसका विकराल रूप सामने है। मैं नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि होने के नाते अपने क्षेत्र की जनता के स्वास्थ को लेकर हमेशा चिंतिति रहा हूं पिछले साल भी कोरोना काल में नगर क्षेत्र में सैनिटाईजेशन करवाया था साथ ही डेंगू और मलेरिया संक्रमण रोकने के लिए समय-समय पर फागिंग भी करवाई गई थी साथ ही सफाई व्यवस्था को भी दुरूस्त बनाये रखा। मेरी अपने क्षेत्र की जनता से गुजारिशाना अपील है कि उनका जीवन हमारे लिए अनमोल है अपने स्वास्थ की हिफाजत करें आपके साथ प्रशासन भी है हमारे क्षेत्र के सामुदायिक केन्द्र पर चिकित्सक हर समय मौजूद हैं आपको किसी भी तरह के लक्षण नजर आयें तो घबराये नहीं सीधे अपने स्वास्थ केन्द्र पर जायें और चिकित्सीय परामर्श लें। खास तौर से इस संक्रमण से अपने आपको बचायें व और लोगों को भी जागरूक करें, ऐसे समय में मास्क लगायें व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें समय-समय पर साबुन से हाथ घोते रहें व हाथों को सैनेटाईज करते रहें । आपका जीवन अपनों के साथ समाज व देश के लिए अनमोल हैं तो इसकी हिफाजत करें व और लोगों को भी जागरूक करें जिससे एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें। शासन -प्रशासन का सहयोग करें जब जरूरी हो तभी घर से बाहर जायें अनावश्यक घर से बाहर न जायें। मेरी अपने क्षेत्र के लोगों से मार्मिक अपील है कि आप स्वस्थ रहें खुश रहें व अपनी हिफाजत करें आप से समाज है और समाज से हम हैं।

टिप्पणियाँ

Popular Post