Coronavirus in Uttarakhand: कोरोना काल में पुलिस ने वसूला 15 करोड़ रुपये का जुर्माना


कोरोना काल में सरकार के दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस का डंडा चालू है। अब तक विभिन्न मामलों में पुलिस ने कुल 15 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला है। इनमें से तीन लाख लोग तो ऐसे हैं जिन पर मास्क न पहनने पर कार्रवाई की गई है। प्रदेश में अब तक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने के आरोप में लगभग पांच हजार मुकदमे दर्ज किए गए हैं। 


डीजी कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन पर 49852 लोगों के खिलाफ, मास्क न पहनने पर 303448 के खिलाफ कार्रवाई की गई है। क्वारंटीन का उल्लंघन करने पर 942 और सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों 212 लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
अब तक प्रदेशभर में 4700 से ज्यादा एफआईआर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर दर्ज की गई हैं। इनमें कई हजार लोग आरोपी हैं। पुलिस एक्ट के अंतर्गत दो करोड़ रुपये और एमवी एक्ट के तहत लगभग नौ करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया है। इसके साथ ही डिस्जास्टर मैनेजमेंट एक्ट व महामारी अधिनियम के तहत 15 करोड़ रुपये वसूलकर सरकारी धन में जमा किए गए हैं। 
1121 पुलिसकर्मी हुए कोरोना पॉजिटिव 


अब तक प्रदेश में कुल 1121 पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। डीजी ने बताया कि एहतियातन अभी तक 4646 पुलिसकर्मियों को क्वारंटीन किया गया था। इनमें से क्वारंटीन अवधि पूरी करने के बाद 4041 पुलिसकर्मी वापस ड्यूटी पर वापस आ चुके हैं। साथ ही 1121 संक्रमित पुलिसकर्मियों में से 765 पुलिसकर्मी स्वस्थ हो गए हैं और 623 पुलिसकर्मी वापस ड्यूटी करने लगे हैं। अभी तक 11738 पुलिसकर्मियों का टेस्ट कराया गया है।


Source:Agency News


टिप्पणियाँ

Popular Post