विधायक महेश नेगी की बढ़ सकती है मुश्किल, कांग्रेस ने भी कहा डीएनए टेस्ट कराओ।


द्वारहाट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक महेश नेगी की मुश्किलें अब बढ़ती जा रही हैं। एक तरफ उनकी पत्नी ने एक महिला और उसके परिवार पर विधायक से ब्लैकमेलिंग का मुद्ममा दर्ज कराया है, तो वहीं महिला ने विधायक पर यौन शोषण का आरोप लगया है। महिला ने जहां सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है वहीं देहरादून एसएसपी को विधायक के खिलाफ 4 पेज का एक शिकायती पत्र लिखा है। पुलिस जहां इस प्रकरण की जांच कर रही है, वहीं अब विपक्षी दल कांग्रेस ने सरकार से इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की है।


इस प्रकरण पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा है कि जिस तरीके से एक महिला ने भाजपा के विधायक पर आरोप लगाए हैं और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। साथ ही महिला ने पुलिस को शिकायती पत्र लिखा है, उन सबको देखकर लगता है कि कहीं न कहीं दाल में कुछ काला है। उन्होंने कहा कि महिला ने वीडियो और शिकायती पत्र में स्पष्ट तौर पर डीएनए जांच की बात कही है, डीएनए टेस्ट किया जाना चाहिए जिससे की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।


कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि पुलिस द्वारा जो भी जांच की जा रही है वह जांच चलती रहे और सबसे पहले न्यायालय से परमिशन लेकर डीएनए जांच कराई जानी चाहिए जिससे की स्थिति साफ हो जाएगी। उन्होंने कहा कि आज एक महिला का शोषण हुआ है, समाज में ऐसा कृत्य करने वालों को सख्त कार्रवाई होनी चाहिए चाहे वह कोई विधायक हो या कोई और। उन्होंने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि एक महिला ने उनके विधायक पर गंभीर आरोप लगाएं हैं, भाजपा को महिला के आरोपों से ही विधायक पर कार्रवाई करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा की पूरा मामला संदेहास्पद है सरकार को पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने के साथ डीएनए टेस्ट कराना चाहिए।


Source :Agency news 


 


 


टिप्पणियाँ

Popular Post