मसूरी विधायक गणेश जोशी ने शहीद के अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी


मसूरी विधायक गणेश जोशी ने शहीद के अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी 


सेना ने अपने सर्च टीम की मदद से महीनों से लापता हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी को ढ़ूँढ़ निकला।कल शाम जोलीग्रांड हवाई अड्डे पर शहीद हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी के पार्थिव शरीर को लाया गया। जबकि परिजन पूर्व से ही हवरदार को ढूंढने की बात कहते नज़र आ रहे थे,वही शहीद की पत्नी ने यह साफ साफ कहती नज़र आ रही थी। कि जब तक वह हवलदार राजेंद्र सिंह को अपनी नज़र से देख नहीं लेती। तब तक वह अपने पति को शहीद नहीं मानेगी,या शायद उन्हें ऐसा महसूस हो रहा था। की हो न हो हवलदार राजेंद्र सिंह अभी भी जीवित हों,लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आज जैसे ही लोगों को यह मालूम हुआ कि शहीद हवलदार का पार्थिव शरीर उनके प्रेम नगर स्थित अम्बी वाला में अंतिम दर्शन के लिए लाया गया है। यह खबर देहरदून में आग की तरह फ़ैल गयी। और शहीद राजेंदर नेगी के अंतिम दर्शन के लिए मानो कि लोग टूट पड़े। लोग यह भी भूल गए कि अभी कोरोना जैसी महामारी है। और महीनो से लापता शहीद हवलदार नेगी की सैनिक सम्मान के साथ अंतिम बिदाई दी गई। वहीँ मसूरी विधायक ने भी अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर। शहीद राजेंदर सिंह नेगी के शहादत पर नमन कर,शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।    


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ

Popular Post