देहरादून में कोरोना संक्रमित की मौत। महिला डॉक्टर, नर्स और गार्ड में कोरोनो लक्षण। नैनीताल के डॉक्टर में संक्रमण की खबर निकली अफवाह


कमल जगाती


देहरादून में एक अस्पताल की महिला डॉक्टर में कोरोना संक्रमण पाया गया है तो वहीं दून अस्पताल की स्टाफ नर्स और महिला गार्ड में भी कोरोना के लक्षण मिले हैं। मैक्स अस्पताल में हार्ट सर्जरी के लिए भर्ती एक युवक भी कोरोना पॉजीटिव निकला है, जिसकी मौत हो गई है। सीएमओ बीसी रमोला ने इसकी पुष्टि की है।


वहीं दूसरी ओर नैनीताल के एक मात्र सरकारी अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर और उनके सहयोगियों के कोरोना पॉजिटिव होने की अफवाह के बाद अस्पताल प्रशासन को सामने आना पड़ा। अस्पताल के पी.एम.एस.ने बताया कि कोरोना फ्रंट लाइन वॉरियर टीम का रैपिड टैस्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वेब टैस्ट भेजा जा रहा है।


नैनीताल शहर में सवेरे से ही अस्पताल की कोवोद ड्यूटी में लगे दो वरिष्ठ डॉक्टर और उनकी टीम के कोरोना पॉजिटिव होने की अफवाह से सनसनी फैल गई। व्हाट्सएप समेत तमाम सोशियल मीडिया में सर्व लोकप्रिय डॉक्टर के पॉजिटिव होने की अफवाह से लोगों में भय बैठ गया। इससे अस्पताल प्रबंधन समेत स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया।


 


 


टिप्पणियाँ

Popular Post