एमएनए को हटाने के लिए पार्षदों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

 


एमएनए को हटाने के लिए पार्षदों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन


रूद्रपुर/ नगर निगम के मुख्य नगर अधिकारी को हटाने के लिए पार्षदों ने कल सामूहिक इस्तीफा मेयर को सौंपने के बाद आज मामले को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पार्षदों ने कहा कि मुख्य नगर अधिकारी द्वारा लम्बे समय से पार्षदों के साथ दुव्र्यवहार किया जा रहा है जिससे पार्षद काफी आहत हैं। कहा कि पिछले डेढ़ साल से विभिन्न वार्डों में विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं। मुख्य नगर अधिकारी द्वारा हमेशा विकास कार्यों को बाधित करने का प्रयास किया जाता है और क्षेत्र में विकास न होने के कारण पार्षदों को अनेक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना काल के दोरान नगर निगम में स्कैनिंग के बाद हर कर्मचारी, ठेकेदार आ ैर आम जनता को एंट्री दी जा रही है लेकिन जब भी कोई पार्षद किसी कार्य से निगम कार्यालय जाता है तो उसे निगम के मुख्य गेट में प्रवेश नहीं किया जा रहा है जिससे पार्षदों के सम्मान को ठेस पहुंच रही है। पार्षदों न े जिलाधिकारी से शहर हित में एमएनए को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में प्रमोद शर्मा, सुशील चोहान, विरेंद्र आर्या, बबलू सागर, सीमा गुप्ता, राजेन्द्र निषाद, विधान राय, किरन लता, शिव कुमार, सोनू अनेजा आदि सहित अन्य पार्षद शामिल थे।


 


टिप्पणियाँ

Popular Post