ऊंची पहुंच के चलते निलंबित डिप्टी रेंजर ने फिर पाई तैनाती

 




















अनुज नेगी/देहरादून


जीरो टॉलरेंस का दवा करने वाली सरकार में नियम कानूनों की लगातार धज्जिया उड़ाई जा रही है, मगर सरकार है कि नींद से जागने को तैयार ही नहीं।
इसी माह हरिद्वार वन प्रभाग के एक अदने से डिप्टी रेंजर ने प्रभागीय वनाधिकारी को वायरलेस पर अपशब्द बोल पूरे वन की जम कर नाक कटाई थी। जब इस बात को लेकर प्रदेश में हल्ला हुआ तो आन बान शान के कसीदे पढऩे वाला वन महकमें ने उसे दिखावे के लिए निलंबित कर कालसी अटैच्ड कर दिया। आनन फानन में कार्यवाही तो कर दी, मगर डिप्टी रेंजर की ऊंची पहुंच व उसके द्वारा समय समय पर की गई आवाभगत का एहसान उतारने में उन्हें ज्यादा वक्त नहीं लगा। महज कुछ दिनों के भीतर ही उन्होंने इसे जांच का बहाना बना नई तैनाती दे दी।






 

















टिप्पणियाँ