आईआईटी रुड़की -एम्स-ऋषिकेश ने मिलकर बनाया कोविड-19 स्पेशल वेंटिलेटर ‘प्राण-वायु’——



 








उत्तराखंड कीआईआईटी रुड़की ने एम्स ऋषिकेश के सहयोग से कम लागत वाला एक ऐसा पोर्टेबल वेंटिलेटर विकसित किया है, जो कोविड-19 रोगियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में उपयोगी साबित हो सकता है। इस अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित पोर्टेबल वेंटिलेटर को ‘प्राण-वायु’ नाम दिया गया है। इसकी अनुमानित निर्माण लागत 25 हजार रुपये के आसपास होगी।यह पोर्टेबल वेंटिलेटर मरीज को आवश्यक मात्रा में हवा पहुंचाने के लिए प्राइम मूवर के नियंत्रित ऑपरेशन पर आधारित है। इस पोर्टेबल वेंटिलेटर को काम करने के लिए कंप्रेस्ड हवा की जरूरत नहीं होगी। इसे अस्पताल के किसी भी वॉर्ड में या खुले में लगाया जा सकता है। अब किसी कंपनी या संस्था को वेंटिलेटर के निर्माण के लिए आगे आना होगा ताकि इसे अस्पतालों तक पहुंचाया जा सके। वेंटिलेटर में ऐसी व्यवस्था भी है, जो टाइडल वॉल्यूम और प्रति मिनट सांस को नियंत्रित कर सकती है।


आईआईटी रुड़की की टिंकरिंग प्रयोगशाला के समन्वयक के अनुसार प्राण-वायु को विशेष रूप से कोविड-19 महामारी के लिए डिजाइन किया गया है। यह कम लागत वाला, सुरक्षित और विश्वसनीय मॉडल है, जिसका निर्माण तेजी से किया जा सकता है। आइआइटी रुड़की के प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि वे लोग महामारी से निपटने में सरकार के प्रयासों को तेज करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कम लागत वाला यह वेंटिलेटर कोविड-19 के रोगियों के लिए उपयोगी सिद्ध हो सकता है।
प्रोफेसर अजित कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि यह क्लोज्ड लूप वेंटिलेटर विशेष रूप से कोविड-19 महामारी के इलाज के लिए ही डिजाइन किया गया है। इसका निर्माण भी तेजी से किया जा सकता है। देश में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इसकी ज्यादा जरूरत है।






टिप्पणियाँ

Popular Post