एमबीबीएस का पैटर्न बदला,अब छात्रों को पढ़ाई के साथ ही बनानी होगी लॉग बुक

 


 



देहरादून/एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे छात्रों की पढ़ाई का पैटर्न बदल गया है। बदले हुए पैटर्न के साथ ही मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया,एमसीआई ने लॉगबुक भरनी अनिवार्य कर दी है। इससे हर रोज होने वाली गतिविधि की पूरी जानकारी अपडेट होगी।एमसीआई की ओर से जारी की गई लॉगबुक में छात्रों का पूरा मूल्यांकन किया जाएगा। उन्होंने किस दिन कौन सा टॉपिक पढ़ा उसमें क्या सीखा उस टॉपिक से जुड़ा क्या प्रैक्टिकल किया इस पर सब्जेक्ट टीचर ने क्या रिमार्क दिया।ऐसे तमाम सवालों के जवाब रोजाना तैयार करने होंगे। एमसीआई ने सब्जेक्ट को भी व्यवहारिकता से जोड़ दिया है। इसके तहत अब पढ़ाई का पैटर्न केस स्टडी पर फोकस हो गया है। यानी अगर हार्ट से जुड़ा टॉपिक है तो केस स्टडी देकर छात्रों को समझाया जाएगा। उनसे केस स्टडी के आधार पर ही सवाल भी पूछे जाएंगे। एमसीआई की वेबसाइट पर लॉगबुक का परफॉर्मा देखा जा सकता है।


टिप्पणियाँ

Popular Post