दून के रूटों पर चलने वाले ई-रिक्शा की होगी नंबरिंग



देहरादून/दून शहर में आने वाले दिनों में ई-रिक्शा को नंबर आवंटित करने पर विचार किया जा रहा है। ताकि निर्धारित रूटों पर चलने वाले ई-रिक्शा की पहचान हो सके। मगर इससे पहले सबसे बड़ी अड़चन हाल में ही निर्धारित किए गए 31 रूटों के पालन कराने की है। क्योंकि ई-रिक्शा चालक इन रूटों को मानने को तैयार ही नहीं हैं। ऐसे में शहर के मख्य मार्गों को ई-रिक्शा से मुक्त करने की सरकार की मंशा पूरी होने में बड़ी बाधा खड़ी हो गई है।गौरतलब है कि शहर में सार्वजनिक परिवहन सेवा के अहम अंग सिटी और विक्रम के चलने के लिए भी रूट निर्धारित हैं। इन रूटों से इतर चलने पर उन पर जुर्माने की कार्रवाई की जाती है। इसके साथ ही दोनों को हर रूट के लिए अलग-अलग नम्बर भी आवंटित किए गए हैं। इससे सिटी बस और विक्रम सुचारु रूप से चलते हैं। यह व्यवस्था देहरादून समेत अन्य शहरों में भी लागू है। अब ई-रिक्शा भी सार्वजनिक परिवहन की अहम जरूरत बनने लगे हैं। इसलिए यातायात निदेशालय और परिवहन विभाग इन्हें सुनियोजित तरीके से चलाने की कोशिशों में लग गया है, ताकि यह अपने रूटों पर चलें। इससे उन क्षेत्रों के लोगों को भी सहूलियत मिलेगी, जहां अभी ई-रिक्शा नहीं चलते हैं। मगर समस्या इस बात की है कि इसके लिए पहले ई-रिक्शा के रूट निर्धारित करने होंगे, नबरिंग सिस्टम भी तभी प्रभावी होगा। 


टिप्पणियाँ

Popular Post