सी.ए.ए- मुख्यमंत्री रावत के बयान के बाद उत्तराखंड में अलर्ट, संदिग्धों पर पैनी नजर

 


 



देहरादून/ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से सी.ए.ए. को लेकर अशांति फैलाने के लिए राज्य में जामिया यूनिवर्सिटी और कश्मीर के असामाजिक तत्व घुसने के बयान के बाद प्रदेश भर में पुलिस और खुफिया विभाग ने चौकसी बढ़ा दी है।
सी.ए.ए. के विरोध में हल्द्वानी के धरने जैसी पुनर्रावृत्ति न होने की सख्त हिदायत दी गई है। इसी बीच पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने कहा कि राज्य में शांतिभंग की कोशिश करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।नागरिकता संशोधन कानून,सी.ए.ए. के विरोध में राज्यभर में आंदोलन का सिलसिला जारी है। शहर की मुस्लिम कालोनी में शाहीन बाग की तर्ज पर बेमियादी धरना शुरू करने की योजना पुलिस सक्रियता के चलते विफल हो गई थी।


टिप्पणियाँ