दो गैंगस्टरों के घरों की कुर्की, नहीं छोड़े खिड़की,दरवाजे और चौखट 

 


 




देहरादून/ नए साल के पहले दिन ही 54 पर गैंगस्टर लगाने वाली दून पुलिस ने प्रभावी कुर्की कर अपराधियाें को कड़ा संदेश दिया है। सीओ सदर अनुज कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम ने रौनक अली और मुकर्रम के घरों की कुर्की की है।सामान जब्त करने के साथ खिड़की, दरवाजे और चौखट तक निकाल ली गई हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के कई मुकदमे दर्ज हैं। एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने एक जनवरी को आदतन अपराधियों, धोखाधड़ी कर लोगों की रकम ऐंठने वालों और आनलाइन ठगी करने वालों के खिलाफ व्यापक कार्रवाई की थी।इसके तहत जिले भर में 16 मुकदमे दर्ज कराकर 54 अपराधियाें पर गैंगस्टर एक्ट लगाया था। इनमें से काफी आरोपी फरार हैं, जिनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि आदेश के अनुपालन में फरार रौनक अली और मुकर्रम के घरों की कुर्की के विवेचक नरोत्तम बिष्ट ने कोर्ट से आदेश प्राप्त किए। सीओ अनुज कुमार ने पटेलनगर कोतवाल सूर्यभूषण नेगी और विवेचक नरोत्तम बिष्ट के साथ आरोपियों के कन्हैया विहार स्थित आवास में कुर्की की कार्रवाई की। दोनों के घरों से सारा सामान जब्त कर थाने में जमा किया गया है। यह पूरा सामान लोगों से धोखाधड़ी कर जुटाया गया है। इन दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी के कई मुकदमे दर्ज हैं।


टिप्पणियाँ

Popular Post