बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब में बर्फबारी, दस फीट तक जमी बर्फ.17 डिग्री पहुंचा तापमान

 




गोपेश्वर/ चमोली जिले में मंगलवार का मौसम ने करवट बदली। दोपहर बाद बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ, नीती और माणा घाटी में बर्फबारी हुई। निचले क्षेत्रों में शीतलहर से जनजीवन प्रभावित रहा। जिले में सुबह से ही धूप खिली हुई थी। लेकिन दोपहर बाद अचानक आसमान में बादल छा गए। गोपेश्वर के थानाध्यक्ष सतेंद्र सिंह ने बताया कि बदरीनाथ धाम में दोपहर दो बजे बाद बर्फबारी शुरू हुई। बदरीनाथ धाम में मौजूदा समय में लगभग सात फीट और हेमकुंड साहिब में दस फीट तक बर्फ जमी हुई है। बदरीनाथ में तापमान .15 और हेमकुंड साहिब में .17 है। उच्च हिमालयी क्षेत्रों समेत पूरा प्रदेश कड़ाके की ठंड की चपेट में है। पंतनगर विवि के मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को मौसम ऐसा ही रहेगा लेकिन दो और तीन जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से तराई में बूंदाबांदी ;2 से 3 मिमी जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में मध्यम ;10 से 12 मिमी बारिश की संभावना है। पहाड़ी इलाकों में कहीं.कहीं बर्फबारी भी हो सकती है। मंगलवार को खिली चटख धूप ने तापमान में बढ़ोतरी कर दी। इससे अधिकतम तापमान जहां 19.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, वहीं न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज रिकॉर्ड किया गया।


टिप्पणियाँ

Popular Post