नागरिकता कानून समाज को बांटने वाला और संविधान की मूल भावना की खिलाफ-कमलनाथ  

 


 





भोपाल/ मध्यप्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून को लागू नहीं करने के संकेत देते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि यह कानून समाज को बांटने वाला और संविधान की मूल भावना के खिलाफ है।मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा द्वारा मीडिया को जारी बयान में कमल नाथ ने कहा, मुझे बड़ा ही दुःख है कि इतने महत्वपूर्ण विषय पर व क़ानून बनाने के पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी व केन्द्र सरकार ने सभी मुख्यमंत्रियों से बुलाकर चर्चा तक नहीं की।कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का शुरू से ही मानना है कि देश की संस्कृति व समाज को बांटने वाले व संविधान की मूल भावना के विपरीत किसी भी निर्णय को कांग्रेस पार्टी स्वीकार नहीं करेंगी। उन्होंने कहा कि सीएबी पर जो कांग्रेस पार्टी का स्टैंड होगा वही स्टैंड मध्यप्रदेश में भी हमारा होगा।


टिप्पणियाँ

Popular Post